वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्त ने की प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक…
1 min read
NEWSTODAYJ लातेहार/बरवाडीह : जिले के उपायुक्त जीशान कमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक, जिसमें क्षेत्र में चल रहे योजनाओं का क्रियान्वयन के बारे में बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार के साथ गहन विचार विमर्श किया। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों के साथ-साथ राशन कार्ड,पीएम आवास,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन के साथ-साथ जरूरतमंद एवं प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द जॉब कार्ड बनाकर उन्हें देने की बात कहीं ताकि प्रवासी मजदूरों को अपने ही क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो सके।
यह भी पढ़े…
महँगी लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की एक और ड्रीम कार बनकर तैयार…
इसके साथ ही सरकारी निर्देशों के अनुसार जन वितरण प्रणाली के तहत कार्ड धारियों एवं जरूरतमंद असहाय लोगों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराने की बात कही।इसके साथ ही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर उनके द्वारा नई योजनाओं को चिन्हित कर,उस पर प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य को संपादित करने की भी बात कही इस मौके पर बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार बीपीओ कमलेश कुमार सिंह बरवाडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया पंचायत सेवक रोजगार सेवक कनीय अभियंता मौजूद थे।