झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
NEWS TODAY धनबाद :: एसएसएलएनटी कॉलेज के पास हेम टावर में स्थित वीटा स्पोकन इंग्लिश एकेडमी एवं दशक से मंत्रा के बच्चों ने रणधीर वर्मा चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगामी 16 दिसंबर के लोगों का हर हाल में मतदान करने को प्रेरित किया और लोगो से आग्रह किया गया कि बस आप घरों से निकले और वोट डालें। वाहन इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न विषयों के साथ वोट के लिए जागरूक किया गया।संस्थान के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में मतदान की प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से कम हो रही है इसलिए कोचिंग संस्थान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा सही क्षेत्रों में मतदान करने की जरूरत है।
जैसा कि हमने देखा कि रांची में बहुत ही कम मात्रा में मतदान किया गया जिसको देखकर आज धनबाद में रणधीर वर्मा चौक पर लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की गई है। पहले मतदान फिर जलपान से लोगों को जागरूक किया गया।