विहिप ने बांटा 700 परिवारों में राशन
1 min read
विहिप ने बांटा 700 परिवारों में राशन
NEWS TODAY धनबाद/झरियाः- गांधीनगर हावड़ा मोटर और झरिया विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के समीप कुल 700 घरों में अनाज वितरण किया गया। विहिप के जिला मंत्री रमेश पांडेय ने कहा कि हर जरुररतमंद तक भोजन सामग्री पहुंचा मकसद है। अबतक हजारो लोगों को सहायता दी गयी है। वहीं इस दौरान इलाजरत् व्यक्ति को खुन की कमी महसुस ना हो इसलिए विहिप कार्यकर्ता 65 युनीट रक्त दान कर चुके है।
ये भी पढ़े…
मनसिक बीमार रोगी ने मचाया उत्पात, हलकान रही पुलिस, व्यवसायी व आम लोग, 3 घंटे के बाद आया काबू में