
गढ़वा।
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का होगा आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढ़वा : जिले के कांडी प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में विश्वकर्मा पूजा महोत्सव के अवसर भक्ति जागरण का आयोजन होगा।उक्त आयोजन के संबंध में कमिटी अध्यक्ष-रविरंजन शर्मा ने जानकारी दी।उन्होंने बताया कि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रखंड इकाई कांडी द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को पूजा के पश्चात रात्री तकरीबन आठ बजे से भक्ति जागरण का कर्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि भोजपुरी के सुपर स्टार गायक “विशाल गगन” द्वारा रातभर श्रोताओं को भक्तिमय कर एक से बढ़कर एक भजन पेश किये जाएंगे।साथ ही बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष और बेहतर करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पिछरी में कांग्रेस कमिटी की बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वकर्मा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष-सुरेन्द्र विश्वकर्मा होंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष-आनंद विश्वकर्मा हेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूजा समिति के प्रखंड उपाध्यक्ष-सुरेंद्र विश्वकर्मा व जय प्रकाश विश्वकर्मा,प्रखंड सचिव- धर्मसिंधु विश्वकर्मा, महामंत्री सीताराम विश्वकर्मा,मिडिया प्रभारी-रमेश विश्वकर्मा, सदस्य राजेश शर्मा व रामाशीष शर्मा सहित इससे जुड़े सभी लोग सक्रिय दिख रहे हैं।