विधायक निर्भय शाहबादी के आवास के समक्ष घेरा डालो- डेरा डालो एक दिवसीय धरना
1 min read
न्यूज टुडे
कृषक मित्र महासंघ” ने किया विधायक आवास का घेराव, सौंपा ज्ञापन!
गिरीडीह राजेश कुमार।
गिरिडीह 28 जनवरी। रविवार को झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले कृषक मित्रों ने विधायक श्री निर्भय शाहबादी के आवास के समक्ष घेरा डालो- डेरा डालो कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र यादव ने कहा हमलोगों ने कई बार मानदेय को लेकर आंदोलन किया परंतु प्रत्येक बार “लोलीपोप” देकर आंदोलन समाप्त कराया गया। कहा कि झारखंड सरकार के कृषि मंत्री रंधीर सिंह 25/11/2017 कृषक मित्रों के सम्मेलन में घोषणा किये कि कृषक मित्रों को तिन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 28 दिसंबर से मानदेय लागु किया जाएगा एंव सेवा स्थायीकरण 60 वर्ष तक करने पर सरकार विचार करेगी। इसके पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा 27 मई 2015 को स्थायीकरण एंव मानदेय देने की घोषणा खुद कर चुके हैं, दुर्भाग्यपूर्ण सरकार अभी तक आश्वाशन देकर कृषक मित्रों को आज तक छला जा रहा है इसी के विरोध में आज पुरे राज्य में विधायक आवास पर एक दिवसीय धरना जारी है।
कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 1 फ़रवरी 2018 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रांची में करेंगे एंव पुरे राज्य के कृषक मित्र सभी विधायक आवास के समक्ष आत्मदाह करने पर मजबूर होजाएगें।
इस बाबत विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने कहा कि यह राज्य ब्यापी मांग है इसे आगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
बसंती देवी, राजेन्द्र रजक, किरण देवी, घनश्याम कुशवाहा, अनुरुद्ध राय, लक्ष्मी देवी, ठाकुर विष्णुकांत शर्मा, नीतु देवी, भुनेश्वर महतो, रोहित कुमार यादव, हेमलाल गोप, पतिया हंसदा, विनोद प्रसाद वर्मा, राजकुमार साव, शेखर मिश्रा, रोहित कुमार सिंह, निर्मल कुमार वर्मा, संजय कुमार राम एंव अन्य इस धरना कार्यक्रम में उपस्थित थे।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपके आसपास के खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं& newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/