विधायक के टिकट काटने के फैशले पर पुनर्विचार की मांग को लेकर सांसद से शिकायत
1 min read
(धनबाद)
विधायक के टिकट काटने के फैशले पर पुनर्विचार की मांग को लेकर सांसद से शिकायत…
धनबाद:-भाजपा के सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल का टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों ने जिला मंत्री मोहन कुम्हार के नेतृत्व में बुधवार की सुबह सांसद पशुपति नाथ से मुलाकात की और अपना विरोध दर्ज कराया।पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशीइंदजीत महतो पर कई तरह के आरोप लगाते हुए टिकट वितरण पर पुनर्विचार करने की मांग सांसद के माध्यम से पार्टी आला कमान से की और कहा कि फूलचंद मंडल के स्वजातीय लगभग 35 हजार वोटर हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।इसके साथ कई सिटों पर इसका नुकसान पार्टी को भुगतना पड़ेगा।जबकि सांसद पशुपति नाथ सिंह ने
मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत सोच विचार कर पार्टी टिकट बटवारा करती है ऐसे में फूलचंद समर्थकों की बात को वो आलाकमान तक पहुंचाने का काम करेंगे लेकिन पार्टी के निर्माय में पुनर्विचार की संभावना कम है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM