विधायक की बेटी और उसके प्रेमी का कोर्ट के बाहर से अपहरण, पुलिस ने फतेहपुर में किया बरामद। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
इलाहाबाद।
विधायक की बेटी और उसके प्रेमी का कोर्ट के बाहर से अपहरण, पुलिस ने फतेहपुर में किया बरामद। पढ़ें पूरी खबर……
शादी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बताया वैध
इलाहाबाद। यूपी के एक सवर्ण विधायक की बेटी के विजातीय युवक से शादी के मामले में तूल पकड़ता जा रहा है। यहां के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा की बेटी साक्षी और उसके पति अजितेश सुरक्षा की मांग को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में उपस्थित हुए। इस बीच, कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान अजितेश के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई है, हालांकि जिले के एसएसपी अतुल शर्मा ने किसी मारपीट की घटना से इनकार किया है। मालूम हो कि साक्षी ने अपने पिता पर दलित युवक से शादी करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जबकि मुरादाबाद से हाईकोर्ट पहुंचे प्रेमी युगल का गेट नंबर 3 ए के बाहर से हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया। हाईकोर्ट में मुकदमे की तारीखों में आए लोगों की ओर से इस घटना कर सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को सकुशल बरामद कर लिया है।
घटना के तुरंत बाद लोगों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट के बाहर यूपी 82 रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन में प्रेमी युगल का अपहरण हुआ है। इस वाहन के पीछे ‘चेयरमैन’ लिखा हुआ था। माना जा रहा है कि युवक और युवती प्रेम विवाह करने के बाद सुरक्षा मांगने के लिए हाईकोर्ट गए थे। हाईकोर्ट से अपहरण की सूचना मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। परिजनों द्वारा प्रेमी जोड़े के अपहरण की सूचना के बाद प्रयागराज समेत कौशाम्बी व फतेहपुर जिलों की सीमा पर नाकेबंदी की गई। कौशांबी-फतेहपुर जिले की सीमा में जैसे ही ‘चेयरमैन’ लिखी स्कॉर्पियो कार ने प्रवेश किया, चेकिंग के दौरान फतेहपुर पुलिस ने उसे रोक लिया और उसमें से प्रेमी जोड़े बरामद कर लिए। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। घटनास्थल पर डीआईजी, एडीजी रेंज इलाहाबाद व फतेहपुर पुलिस के आलाधिकारी भी रवाना हो गए हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान साक्षी और अजितेश की शादी को वैध बताया है। कोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया कि इस जोड़े को सुरक्षा दी जाए। इलाहाबाद हाईकोर्ट में शादी को लेकर पेश किए गए साक्ष्यों को सही माना उनकी शादी के फर्जी प्रमाणपत्र होने से किया इनकार।