
धनबाद।
विकाश रंजन उर्फ पप्पु सिंह नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल टुर्नामेंट 17 अगस्त से। पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। धनबाद फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आगामी 17 अगस्त से 18 अगस्त तक दो दिवसीय दिवारात्रि विकाश रंजन उर्फ पप्पु सिंह नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन झारखंड मैदान हीरापुर धनबाद में होगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी आज आयोजन के सचिव विकास साव ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय दिवारात्रि टुर्नामेंट में कुल 32 क्लबों ने खेलने हेतु इन्ट्री कराई है। उन्होंने बताया कि टुर्नामेंट के विजेता टीम को 13,000 रुपये नकद राशि के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं उपविजेता टीम को 10,000 रुपये नकद राशि के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार तथा तीसरे स्थान को 4,000 रुपये नकद और चौथे स्थान को 3,000 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। विकास साव ने बताया कि भाग लेने के लिए इंट्री की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है। इस टुर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 17 अगस्त को शाम 8 बजे किया जायेगा। वहीं उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल तथा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष लेबर सेल विकास रंजन उर्फ पप्पु सिंह होंगे।
वहीं बता दें कि टुर्नामेंट का फाइनल मैच 18 अगस्त को खेला जायेगा तथा उसी दिन शाम को पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसके मुख्य अतिथि धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विकाश रंजन उर्फ पप्पु सिंह, डिनोबिली स्कूल के प्रधानाचार्य मि. जोसेफ के.ए. तथा डीएवी स्कूल के ए. के. पाण्डेय होंगे। आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से बब्लु ठाकुर, बब्लु मिश्रा, अजीत सिन्हा, विकास साव, अनिल लाल, सतीश प्रसाद, राजेश केशरी, संतोष यादव, अजय बास्की, छोटू, मोटू, रोशन, विमलेश, नीतीश, तारकनाथ दास, राकेश ठाकुर, रोशन ठाकुर, मुकेश, राजू, अक्षय, डिलडिल, चन्दन बास्की, परेश नाथ बनर्जी आदि मौजूद थे।