लॉक डाउन में धनबाद शहर में आये बोरिंग गाड़ी के साथ फसे मजूदर को कराया गया राशन मुहैया।
1 min read
लॉक डाउन में धनबाद शहर में आये बोरिंग गाड़ी के साथ फसे मजूदर को कराया गया राशन मुहैया।
NEWS TODAY धनबाद: पूरे देश के साथ पूरे झारखंड भी लॉक डाउन की स्थिति में है। ऐसे मे कई जगह लोग फंसे होने की वजह से परेशान है। वही लॉक डाउन के कारण फंसे रहे धनबाद आए बोरिंग गाड़ी के साथ कुछ मजदूर गांधी नगर में पाए गए जो कि खाने पीने की राशन खत्म होने से परेशान थे। इधर धनबाद में लगातार समाजसेवियों के द्वारा हर ऐसे लोगो के लिए इन्तज़ाम किया जा रहा है। समाजसेवी ही नहीं बल्कि धनबाद जिला प्रशासन भी हर तरह के मद्दत लोगो को लगातार कर रही है। आज धनसार क्षेत्र इलाके के समाजसेवी पूर्व छात्र नेता सपन कस्यप ने अपने साथियों के साथ जा कर सारे मजदूरों को खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराया।