लॉक डाउन के बाद जरूरतमंदों गरीब असहाय भूखे लोगो को भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के पुलिस कप्तान प्रशान्त आनंद की अपील…….
1 min read
लॉक डाउन के बाद जरूरतमंदों गरीब असहाय भूखे लोगो को भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के पुलिस कप्तान प्रशान्त आनंद की अपील…….
NEWS TODAY (रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह :- कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के बाद जरूरतमंदों गरीब असहाय भूखे लोगो को भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के पुलिस कप्तान प्रशान्त आनंद के अपील पर आज जिले के बरवाडीह बस स्टैंड के राजेंद्र कम्प्लेस के समीप बरवाडीह पुलिस और स्थानीय समिति अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के युवाओं की समिति के सहयोग से निःशुल्क समुदायिक भोजनालय की शुरुआत की गई जहाँ इस दौरान थाना प्रभारी दिनेश कुमार मंच की सचिव सन्तोषी शेखर राजपूत के द्वारा लगभग दो दर्जन अधिक जरूरतमंदों को भोजन कराया गया । वही दौरान मंच के माध्यम से मास्क का भी वितरण दर्जनों लोगों के बीच किया गया ।