लूटकांड का उद्भेदन। जानें पूरा मामला
1 min read
बोकारो।
लूटकांड का उद्भेदन। जानें पूरा मामला
बोकारो। जिले के बेरमो अनुमंडल के जरीडीह थाना क्षेत्र में पिछले 5 मार्च को जगदीश प्रसाद के साथ हुई एक लाख रुपए की लूटपाट की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है। इस मामले की जानकारी बेरमो के एएसपी आर. रामकुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना में एक विशेष टीम गठित की गई थी ।
पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है वहीं पचास हजार रुपए भी बरामद किया है। वहीं बीडीओ रोड गोमिया से अमित कुमार गुप्ता के घर से अलमीरा में रखे लूट के 7 हजार 500 सौ रुपए को भी बरामद किया।
छानबीन में अमित कुमार गुप्ता, मो. रियाज एवं मो. हलीम अंसारी को गिगरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने आईएएल कॉलोनी स्थित मो. रियाज के घर से लूटे गए पचास हजार रुपए को बरामद किया है।