लालू के वार्ड में चला सर्च ऑपरेशन। जानें क्या है मामला….?
1 min read
रांची।
लालू के वार्ड में चला सर्च ऑपरेशन। जानें क्या है मामला….?
रांची। चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के रिम्स स्थित पेइंग वार्ड में कल देर शाम जेल प्रशासन व जिला पुलिस का छापा पड़ा। लोकसभा चुनाव-2019 के पूर्व राजनीतिक सरगर्मी को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार ही जेल के अधिकारियों ने जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ उनके वार्ड में सर्च ऑपरेशन चलाया। जेल आइजी वीरेंद्र भूषण के आदेश पर यह छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान लालू के वार्ड से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
छापेमारी टीम में काराधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, जेलर चंद्रशेखर प्रसाद सुमन, डीएसपी सदर दीपक पांडेय, बरियातू थानेदार संजीव कुमार, रिम्स में लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर नारायण प्रजापति, जिला पुलिस के दस जवान व जेल के सिपाही शामिल थे।
बताया गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर है, ताकि लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सहित जेल मैनुअल की अवहेलना न होने पाए। ज्ञात रहे कि शनिवार को उनसे कई मुलाकाती मिलने पहुंचे थे। इसी को लेकर प्रशासन के साथ ही चुनाव आयोग ने भी अपने कान खड़े कर रखे थे। चुनाव को प्रभावित करने की गुंजाइशों को देखते हुए ही लालू प्रसाद यादव के वार्ड में छापेमारी की गई है।