लाभुक ने डीलर पर कम राशन देने का लगाया आरोप
1 min read
लाभुक ने डीलर पर कम राशन देने का लगाया आरोप
NEWS TODAY (संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- घटहुआँ कला में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार- कृष्णा प्रसाद साहु के द्वारा लाभुकों को कम राशन देने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को घटहुआँ कला व राजा घटहुआँ के लाभुक राशन लेने पहुंचे। सभी लाभुकों ने बताया कि हम सभी के राशन से एक किलो से लेकर चार किलो तक कि कटौती की जा रही है। राशन में कटौती का विरोध करने वालों में – उमेश राम,कमलेश राम,गुड्डू बैठा,बब्लू बैठा, विजय विश्वकर्मा, प्रमोद बैठा, हीरा राम, मटुकी पासवान, सुरेंद्र पासवान, सुनील राम, बसंत पासवान, श्यामा साह, शिवकुमार साह सहित कई लाभुकों का नाम शामिल है। सभी ने बताया कि हमलोग गरीब,मजदूर हैं।
लॉक डाउन में सरकार के आदेश का अनुपालन न हो इसलिए बाहर निकल भी नहीं रहें हैं। किसी का मजदूरी करते तो परिवार का ठीक से पालन पोषण भी हो पाता। इस महामारी में गरीबों की हालात बद से बदतर हो गयी है। सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन में डीलर द्वारा कटौती किया जा रहा है। इस संबंध में पूछने पर डीलर ने बताया कि अप्रैल महीने में सात क्विंटल कम मिला था। इस महामारी में दो महीने का राशन देने का निर्देश है। मिला-जुलाकर राशन वितरण किया जा रहा है। वहीं उपमुखिया- अजीज अंसारी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मांग किया है कि लाभुकों के राशन में कोई कटौती न हो।
डीलर को तत्काल निर्देश दिया जाए कि पुनः सभी लाभुकों को बुलाकर कम दिए गए राशन की पूर्ति करे डीलर। इस महामारी में गरीबों की हालात को देखते हुए सरकार के द्वारा उन्हें दिए जा रहे पूरा हक मिले। जबकि बीडीसी प्रतिनिधि- जयमंगल राम ने भी मांग किया है कि गरीबों के साथ भुखमरी जैसी समस्या उतपन्न हो गयी है। इस घड़ी में गरीबों को पूरा राशन दिया जाए।
बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा दिया है। सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है। गरीबों के प्रति कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इस महामारी में जंग लड़ने के लिए सभी लोग सहयोग दे रहे हैं। वहीं यदि इस महामारी में मानवता नहीं दिखा रहा कोई तो वह डीलर ही हैं। इस प्रकार इस महामारी में ऐसे डीलर पर सख्त कार्यवाई होना आवश्यक है।