
लातेहार:मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के द्वारा लगाये जा रहे निबंधन एवं कोरोना टीकाकरण कैंप में ऑन स्पॉट टीकाकरण…
>>>>गारू प्रखंड के 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग एवं 45 से अधिक उम्र के व्यक्ति सरयू घाटी में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के द्वारा लगाये जा रहे निबंधन एवं कोरोना टीकाकरण कैंप में आकर ऑन स्पॉट निबंधन एवं टीकाकरण करवाएं>>>>
NEWSTODAYJ_लातेहार:उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के पहल पर गारू प्रखंड के सुदूरवर्ती इंटरनेट नेटवर्क विहीन क्षेत्र सरयू, डोमाखांड़ इत्यादि क्षेत्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए सरयू घाटी में नेटवर्क की उपलब्धता वाले स्थान को चिन्हित कर उक्त स्थान पर मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के द्वारा निबंधन एवं टीकाकरण हेतु कैंप लगाया गया ।
वैक्सीनेशन वैन में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आज सरयू, डोमाखांड़ एवं आसपास के क्षेत्र से आये 40 व्यक्तियों का निबंधन एवं टीकाकरण किया गया ।
यह भी पढ़ें…बिहार: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी,24 घंटे में मिले महज 126 नए केस
उपायुक्त लातेहार ने गारू प्रखंड के गारू प्रखंड के 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग एवं 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों से सरयू घाटी में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के द्वारा लगाये जा रहे निबंधन एवं कोरोना टीकाकरण कैंप में आकर ऑन स्पॉट निबंधन एवं टीकाकरण करवाने की अपील किया है ।