लातेहार:उपायुक्त ने स्वस्थ सुरक्षा सप्ताह के तहत बनाए गए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई….
1 min read
लातेहार:उपायुक्त ने स्वस्थ सुरक्षा सप्ताह के तहत बनाए गए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई….
तीन वाहनों को किया जब्त कुल 35000 रूपये जुर्माना वसूला
NEWSTODAYJ_लातेहार:-कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत बनाये गये नियमावली का सख्ती से पालन करवाने के लिए उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के निर्देशानुसार ज़िला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में लातेहार थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड के पास डालडा फैक्टरी के समीप और सीआरपीएफ कैम्प के पास, चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी एवं मनिका ब्लॉक के पास स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियम का उल्लंघन करने वाले यथा बगैर E-pass, बगैर मास्क व क्षमता से ज्यादा परिचालन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
जिसमे 204 वाहनों की जांच की गई और 28 वाहन चालकों से 35000/ रूपए दंड शुल्क वसूली गई। जांच के क्रम में 3 वाहनों को जब्त करके चंदवा थाना मे रखा गया हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बनाये गये नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा और जो नियम का उल्लंघन करेगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी उन्होंने आम जनों से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले तथा बिना ई-पास के वाहन का परिचालन नहीं करें l इस वाहन जांच में ज़िला खेल पदादिकारी श्री शिवेंद्र कुमार, रोड सेफ्टी मैनेजर तनवीर हुसैन, राजेश प्रसाद, गणेश शर्मा, अजीत कुमार मिश्रा , अबुल कैश एवं पुलिस कर्मी शामिल थे।