लंबित मानदेय को लेकर चौदहवे वित अंतर्गत कनिए अभियंता व लेखा लिपिकों ने कि हड़ताल की घोषणा…
1 min read
NEWSTODAY पलामू : पिछले छह महीने से लंबित मानदेय को लेकर चौदहवे वित कर्मी संघ पलामू के आहवान पर छतरपुर व नौडीहा प्रखंड के सभी कनिए अभियंता व लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटरों ने चरणबद्ध हड़ताल की शुरुआत की है । इसी क्रम में कल से इक्कीस जून तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे व बाईस जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की बाते कही है ।
यह भी पढ़े…
इस संबंध में संघ ने उपायुक्त पलामू को आवेदन के जरिए सूचित करते हुए बताया है कि चौदहवे वित अंतर्गत कार्यरत कर्मियों कि संविदा तीस जून कि समाप्त हो रही है तथा पंद्रहवी वित आयोग में अवधि विस्तार करने हेतु कई बार सरकार को ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन इस बाबत अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है । साथ ही इनका कहना है कि पिछले तीन वर्षों से बहुत ही अल्प मानदेय पर ये अपना कार्य जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन करते आए है ।
यह भी पढ़े…
उसके बावजूद भी पिछले छह माह से इन्हे मानदेय नहीं दिया गया है ।सरकार के इस गैर जिम्मेवार रवैए से इस महामारी में कर्मियों को जीवन यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । इन सब परिस्थितियों के मद्देनजर लंबित मानदेय भुगतान नहीं होने व कार्य अवधि में विस्तार नहीं होने तक चरणबद्ध हड़ताल पर जाने का निर्णय संघ के द्वारा लिया गया है ।
यह भी पढ़े…