रेल विभाग जगह खाली करने का नोटिस देने के विरोध लोगों ने परिवार संग किया सड़क जाम। पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद।
रेल विभाग जगह खाली करने का नोटिस देने के विरोध लोगों ने परिवार संग किया सड़क जाम। पढ़ें पूरी खबर………
धबाद। धनबाद स्टेशन के पास रेलवे क्लोनी में रह रहे लोगों को बिना पुनर्वास झुग्गी झोपड़ी एवं मकान खाली करने को लेकर रेल प्रशासन द्वारा दिये गये नोटिस के बाद आज विरोध प्रदर्शन किया गया। बताते चलें कि उक्त कालोनी के कुछ लोगों को रेल प्रसाशन की ओर से जगह खाली करने का नोटिस देने के बिरोध मे लोगों ने आज परिवार सहित धनबाद के रांगटांड़ मे सड़क जाम कर धरन प्रद्रशन किया। धरने पर काफी संख्या मे पूरुष और महिला बैठे थे। वहीं मामले की सूचना पाकर धनबाद के विधि व्यवस्था लॉ इन ऑर्डर मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा धरना दे रहे लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। वहीं बताते चले कि इसके बाद धरना दे रहे लोग डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे गये।