रेलवे टेक्नीशियन का फर्जी पास लेकर कर रहा था ट्रेन में सफर, टीटीआई ने किया जीआरपी के हवाले। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
रेलवे टेक्नीशियन का फर्जी पास लेकर कर रहा था ट्रेन में सफर, टीटीआई ने किया जीआरपी के हवाले। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। रेलवे टेक्नीशियन के फर्जी पास के साथ एक पैसेंजर आज पकड़ा गया। बताते चले कि धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पूछताछ के बाद उक्त पैसेंजर पकड़ाया। वहीं पकड़ने के बाद उसे टीटीआई ने जीआरपी के हवाले कर दिया है, जहां उसके खिलाफ करवाई की प्रक्रिया चल रही है। वहीं मामले को लेकर महिला टीटीआई ने बताया कि आगरा कैंट ट्रेन आयी हुई थी। स्टेशन पर टिकट की जांच पड़ताल हो रही थी। इसी दौरान यात्री से टिकट की मांग की गई तो उसने टिकट नहीं होने की बात कही बाद में उसने पास दिखाया जांच के क्रम में पाया गया कि वह पास फर्जी है। उसमें वह तमाम जानकारियां मौजूद नहीं है जो पास में होनी चाहिए। वहीं युवक ने बताया कि किसी शख्स ने 15 सौ रुलाये लेकर उसे पास दिया था। वहीं अब उस पास की वजह से युवक फंस गया है। वहीं उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।