अजय देवगन की, रेड’ ने 72 करोड़ का आंकड़ा पार किया, ‘हिचकी’ से मिल रही है कड़ी टक्कर
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
बॉलीवुड।
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम।
इस हफ्ते रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ भी रिलीज हुई है और अच्छी कमाई कर रही है. दोनों फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं.
नई दिल्ली: रिलीज के दूसरे हफ्ते भी बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. इस फिल्म ने नौ दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 72.31 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस हफ्ते रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ भी रिलीज हुई है,
और अच्छी कमाई कर रही है. दोनों फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. शनिवार को रेड ने 5.75 करोड़ की कमाई की तो वहीं हिचकी ने 5.35 करोड़ कमाए.
फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इस कमाई से बहुत खुश है. कुछ समय पहले अजय देवगन ने कहा कि वो बॉलीवुड में अपने अब तक के करियर से संतुष्ट हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उन्हीं फिल्मों से जुड़ते हैं, जो उन्हें पसंद आती है. इससे पहले अजय की फिल्म गोलमाल अगेल रिलीज हुई थी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 205.69 करोड़ की कमाई की थी.
ताज़ा तरीन खबरों के लिए पड़ते रहे न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार।