राष्ट्रीय मज़दूए कांग्रेस ने दिया विधायक ढुलू के क्षेत्र में एक दिवसीय धरना BCCL प्रबन्धन को दी चेतावनी कहा बन्द करें पेलोडर लोडिंग नही तो होगा चक्का जाम
1 min read
राष्ट्रीय मज़दूए कांग्रेस ने दिया विधायक ढुलू के क्षेत्र में एक दिवसीय धरना
BCCL प्रबन्धन को दी चेतावनी कहा बन्द करें पेलोडर लोडिंग नही तो होगा चक्का जाम
NEWSTODYJ:धनबाद— राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला सचिव अरमान मलिक के नेतृत्व में दर्जनों मजदूरों एवं मजदूर नेताओं ने सोमवार को बीसीसीएल के बाघमारा क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। एवं विधायक महतो के बाघमारा इलाके के कोलियरी एवं लोडिंग पॉइंट में पेे लोडर से लोडिंग रोकने की मांग करते हुए कुल 6 सूत्री मांग पत्र जीएम कार्यालय में सौंपा एवं जीएम से वार्ता की ।वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हो गया।
यह भी पढ़े।
मौके पर मजदूर कांग्रेस के जिला सचिव अरमान मलिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिले इसको लेकर हेमंत सोरेन सरकार ने कई तरह के उपाय किए हैं बाघमारा इलाके में बीसीसीएल की जितनी भी कोलियरी है एवं जितने भी लोडिंग पॉइंट है तमाम जगहों पर जो कोयले की लोडिंग पेलोडर से होती है कई मजदूरों का रोजगार छिन जाता है मजदूर कांग्रेस मांग करती है तमाम क्षेत्रों में पेलोडर लोडिंग बंद करके मेनुवल लोडिंग शुरू की जाए ताकि अधिक से अधिक परिवारों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके आने वाले वक्त में जोरदार आंदोलन किया जाएगा किया जाएगा इसके लिए वही इस मौके पर अयाज़, अरमान,पिंटू,रॉकी,राजा राहुल,साहेब,आदिल,सोनू,मिंटू,नेहाल,गणेश,दीपक,सहिदरज़ा अन्य लोग मौजूद थे।