रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ का जादू, लोगो को काफी पसंद आ रही है.
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
बॉलीवुड।
शानदार अभिनय से सजी रानी की ‘हिचकी।
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
अब तक कुल 15.35 करोड़ की कमाई कर ली है.
रानी मुखर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अकेले दम पर फिल्म को चला सकती हैं. शानदार अभिनय से सजी रानी की ‘हिचकी’ ने अब तक कुल 15.35 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक देशभर के मात्र 961 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म ने शुकवार को 3.30 करोड़, शनिवार को 5.35 करोड़ और रविवार को अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 6.70 करोड़ की कमाई कर ली है.
अगर फिल्म के बारे में बात करें तो ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी एक स्कूल टीचर ( नैना माथुर) की भूमिका में हैं. जिसे ‘टॉरेट सिंड्रोम’ नामक बीमारी है. जिसके कारण उसे बोलने में दिक्कत होती है.
काफी कोशिशों के बाद उसे एक बड़े स्कूल में नौकरी मिल जाती है. लेकिन अपनी इस बीमारी की वजह से उन्हें हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है
ताज़ा तरीन खबरों के लिए पड़ते रहे न्यूज टुडे झारखंड बिहार।