राज्य की खबरें:सालों से बंद पड़े घर में मिला नर कंकाल, क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min read
NEWSTODAYJ_नालंदा: बिहार के नालंदा में नरकंकाल मिला (Hell Skeleton Found in Nalanda) है. जिस घर से नरकंकाल बरामद हुआ है, वह पिछले छह सालों से बंद पड़ा था. अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर कंकाल किसका है. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव का है.
यह भी पढ़े…राज्य की खबरें:निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से बड़ा हादसा,9 मज़दूर दबे
नरकंकाल सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव के रहने वाले नीरो मांझी के घर से मिला है. यह परिवार छह सालों से दिल्ली में रह रहा था. गांव लौटने पर परिवार को दुर्गंध महसूस हुई. परिवार के लोगों ने घर के आंगन में जमीन की खुदाई शुरू की. मिट्टी खोदने पर वहां से नरकंकाल मिला. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
हालांकि नरकंकाल किसका है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. गांव में अफवाहों का बाजार भी गर्म है. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
वहीं, इस बारे में थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि कंकाल मिट्टी का रूप ले चुका था. उसे जांच के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है कि कंकाल किसका है. पहचान के बाद आगे की कार्रवाई होगी