
NEWSTODAYJ_गया में हुए जिला परिषद चुनाव जिला प्रशासन के देख रेख में सम्पन्न हुआ है सुबह से ही गया समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिला पदाधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई,
फिर जिला परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई,जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष के लिए नैना देवी और उनके प्रतिद्वंद्वी अर्चना देवी पर मतदान प्रकिया में,मोहडा जिला परिषद सदस्य नैना देवी 35 मत मिला,अर्चना कुमारी को 11 मत मिले,जिससे नैना देवी विजय धोषित हुई है
यह भी पढ़े…राज्य की खबरें:माता वैष्णो देवी मंदिर भवन के पास मची भगदड़,12 लोगों की मौत,13 घायल
वही उपाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ शितल प्रसाद यादव नर्विरोध चुने गए है समाहरणालय से निकलने पर जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को फुल मालायो से स्वागत किया गया है स्वागत करने में रसलपुर के हरे राम सिह ने जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी का स्वागत किया और बधाई दी, जिला परिषद कार्यलय में स्थापित बाबा भिम राव अम्बेडकर के मुर्ति पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी,शितल यादव ने माल्यार्पण किया,