
पटवाटोली के प्रांगण में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का सम्मान समारोह पटवा समाज के द्वारा
इटीपी प्लांट के माध्यम से प्रदूषण मुक्त उद्योगी क्षेत्र बनाया जाएगा
मैं जहां भी रहूंगा आपके सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा- जिलाधिकारी
NEWSTODAYJ_गया में आज दिन रविवार को श्री दुर्गाा स्थान मानपुर पटवाटोली के प्रांगण में सम्मान समारोह अभिषेक कुमार सिंह जिला पदाधिकारी गया को सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया है इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि मैं जहां भी रहूंगा आपके सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा, बुडको के एमडी बनाए जाने से बुनकरों का काफी सहयोग मिलेगा ETP प्लांट के माध्यम से प्रदूषण मुक्त उद्योगी क्षेत्र बनाया जाएगा और वही गया जिला के डोभी में औद्योगिक क्षेत्र जो 17 सौ एकड़ जमीन में उद्योग का विस्तार होगा! जिसमें औद्योगिक क्षेत्र में 100 एकड़ से अधिक बुनकरों के लिए नया मशीन एवं अत्याधुनिक मशीन लगाने का प्रस्ताव दीया है।
यह भी पढ़े..राज्य की खबरें:रेड क्रॉस परिसर में जिलाधिकारी सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी का सम्मान आयोजन
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम नारायण पटवा श्री दुर्गा जी पटवा जाति सुधार समिति एवं आदित्य पटवा संचालन बुनकर समिति के पूर्व सचिव ने किया है वही समिति के उपाध्यक्ष नवरत्न पटवा सलाहकार अरुण कुमार पटवा जिला पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर से सम्मानित किया है दुखन पटवा सचिव, हुलास पटवा ,भुनेश्वर पटवा, फलधारी प्रसाद, भोजराज प्रसाद एवं सैकड़ों बुनकर भाई वही धन्यवाद ज्ञापन तारकेश्वर नाथ बुनकर समिति पूर्व अध्यक्ष ने किया है