
NEWSTODAYJ_सूरत : गुजरात के सूरत में केमिकल टैंकर लीक ( Chemical tanker leaks in Surat) होने से 6 लोगों की मौत हो गई है ( 6 worker died 20 injured). वहीं 20 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सूरत के सचिन जीआईडीसी विस्तार इलाके में केमिकल लीक होने के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि केमिकल के हवा में फैलने के बाद लोग बेहोश हो गए. टैंकर से जहरीला केमिकल लीक हुआ है. सभी मजदूरों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है.11विश्व प्रेम मिल्स के प्रोडक्शन मैनेजर ने कहा कि केमिकल से भरा टैंकर की पाइप लीक होने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है. गैस लीक होते ही मिल के कर्मचारी जमीन पर गिर पड़े.
इस संबंध में डॉक्टर ने कहा, ”सुबह करीब 5 बजे गैस लीकेज की घटना को लेकर फोन आया. मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है. इस दौरान 6 मजदूरों की मौत हो गई. अन्य मजूदरों का इलाज किया जा रहा है. इनमें से कई लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है.पढ़ें : ओडिशा : राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव, चार की मौत, कई घायल
बताया जा रहा है कि सूरत के सचिन GIDC इलाके की एक फैक्ट्री में केमिकल से भरा यह टैंकर पहुंचा था. लेकिन, केमिकल निकालते वक्त इसका रिसाव हो गया और वह हवा के संपर्क में आया. उसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया. वहीं, घायलों का इलाज सूरत के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. इस दुर्घटना से संबंधित जांच जारी है.