राजद को लग सकता है बड़ा राजनीतिक झटका ! जानें क्या है मामला….?
1 min read
रांची।
राजद को लग सकता है बड़ा राजनीतिक झटका ! जानें क्या है मामला….?
रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर तेजी से बनते-बिगड़ते राजनीतिक समीकरण के बीच प्रदेश राजद को एक बड़ा झटका लगने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा बड़े जोरों पर है कि राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी भाजपा के आला नेताओं से संपर्क है और आने वाले समय में वह भाजपा में शामिल हो सकती है। हालांकि इस संबंध में अन्नपूर्णा देवी से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्वीच आॅफ रहने के कारण संपर्क नहीं हो पाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में भाजपा में शामिल होने पर अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि कोडरमा के पार्टी सांसद डाॅ. रवींद्र राय की कमजोर स्थिति के कारण इस बार उन्हें टिकट से वंचित किया जा सकता है, ऐसी स्थिति में अन्नपूर्णा देवी को भाजपा की ओर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक अन्नपूर्णा देवी अभी कोडरमा में ही है और भाजपा के साथ यदि बातचीत पूरी हो जाएगी, तो वह दिल्ली भी जा सकती है। अन्नपूर्णा देवी के कुछ निकटवर्ती लोगों का यह भी कहना है कि फिलहाल उनकी तबीयत कुछ खराब है, जिस वजह से वह इन दिनों राजनीति में सक्रिय नहीं है।
राजद और कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से हाल के कुछ दिनों में अन्नपूर्णा देवी राजनीतिक परिदृश्य से गायब है,उससे यूपीए के नेताओं में बेचैनी है। बताया गया है कि झारखंड में महागठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस और राजद के वरिष्ठ नेता पिछले 48घंटों के दौरान लगातार अन्नपूर्णा देवी से संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन अन्नपूर्णा देवी से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि इससे पहले अन्नपूर्णा देवी राजनीति में लगातार सक्रिय रही है, लेकिन ऐन चुनाव के वक्त उनके राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो जाने के कारण ही अटकलों का बाजार गर्म है, लेकिन जब तक उनकी ओर से इस खबर की पुष्टि या खंडन नहीं कर दिया जाता, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल होगा।