रांची:रिम्स के ब्लड बैंक पहुंचा संक्रमण, कर्मचारी हुआ पॉजिटिव
1 min read
रांची:रिम्स के ब्लड बैंक पहुंचा संक्रमण, कर्मचारी हुआ पॉजिटिव
NEWSTODAYJ_रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स ब्लड बैंक की सक्रिय कर्मचारी कविता देवगढ़िया भी कोरोना की चपेट में आ गई है। कविता देवगढ़िया के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिम्स ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. सुषमा ने कहा कि ब्लड बैंक में संक्रमण फैलने की सबसे बड़ी वजह कोरोना संक्रमितों के संपर्क में रहने वाले परिजन हैं। जो हर दिन रिम्स के ब्लड बैंक में प्लाज्मा के लिए आते हैं। ब्लड बैंक इंचार्ज ने उन लोगों से अपील की है कि वह ब्लड बैंक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही कोरोना के इस महामारी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरह रक्तदान करने का आग्रह किया है। ताकि किसी की मौत रक्त की कमी के वजह से न हो।