रनवे से फिसलकर विमान के हुए तीन टुकड़े -177 यात्री थे सवार
1 min read
रनवे से फिसलकर विमान के हुए तीन टुकड़े -177 यात्री थे सवार
NEWS TODAY- तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार को एक यात्री विमान हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए। हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हुई है, वहीं 120 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है की विमान इज़मिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाईअड्डे पर आया।
ये भी पढ़े-उपायुक्त ने अवैध रूप से करने वाले कारोबार पर कसा शिकंजा-अवैध कोयला खनन, बालू एवं ईंट भट्टा के मालिकों पर दिए प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश
सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। पहले तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया था कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए।
तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया।