रणबीर की नई फिल्म का हुआ ऐलान, डकैत के भेष में दिखा पहला अवतार
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
बॉलीबुड………
हाल में सशराज स्टूडियो ने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। वह जल्द ही ‘Shamshera’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के मशहूर स्टार रणबीर कपूर जल्द ही संजय दत्त की बॅायोपिक में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ इन दिनों वह कारण जौहर की ‘ब्रह्मास्त्र’ के शूट्स में भी व्यस्त हैं। पर इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल में सशराज स्टूडियो ने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। वह जल्द ही ‘Shamshera’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं।
इस फिल्म में रणबीर कपूर एक डकैत की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्माण यशराज बैनर के द्वारा किया जाएगा जिसका निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे। फिल्म का पहला टीजर जारी किया जा चुका है। इस टीजर को जारी कर उन्होंने लिखा, ‘करम से डकैत, धरम से आज़ाद, रणबीर का ऐसा लुक कभी नहीं देखा होगा…YRF लेकर आ रहे हैं नई एडवेंचर फिल्म ‘शमशेरा”।
बॉलीबुड की ताजा तरीन खबरों के लिए पड़ते रहे ,newstodayjharkhand.com