रणधीर वर्मा चौक के समीप कृषि बाजार कैम्पस से शराबियों को पुलिस ने सिखाया सबक
1 min read
(धनबाद)
रणधीर वर्मा चौक के समीप कृषि बाजार कैम्पस से शराबियों को पुलिस ने सिखाया सबक…..
धनबाद: धनबाद पुलिस पूरी तरीके से शराबियों और जुआरियों पर नकेल कसने की तैयारी कर चुकी है. आज धनबाद जिले के पॉश इलाके कहे जाने वाले रणधीर वर्मा चौक के समीप कृषि बाजार व सब्जी बाजार के लिए निर्मित बिल्डिंग में छापेमारी की है.गौरतलब है की वहां से शराबियों को पुलिस ने पकड़ा है. बहुत दिनों से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित कृषि बाजार फल सब्जी हीरापुर मार्केट केधनबाद शराबी और जुआरियों का अड्डा बना हुआ है.बार-बार पुलिस को बताने के बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था लेकिन आज अचानक सदर थाना की पुलिस पहुंची और दो शराबियों को मार्केट के अंदर शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ कर
पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले गई, हालांकि वहां कई लोग मौजूद थे जो नशा का सेवन कर रहे थे वह भागने में सफल रहे. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है बाकी शराबी वहां से भागने में सफल रहे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM