
धनबाद।
ये सरकार व्यपारियों की सरकार है :हेमन्त सोरेन
धनबाद: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज सर्किट हाउस में राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीसी लाइन पर ट्रेन परिचालन का निर्णय भाजपा की वोट बैंक की राजनीति है।ये सरकार व्यपारियों की सरकार है जो सिर्फ व्यपार करना जानती है उनके हितों की सोचती है आम झारखंडियों से इस सरकार का कोई सरोकार नहीं है हेमन्त संघर्ष यात्रा के चौथे चरण में गुरुवार से हीं धनबाद दौरे पर हैं। कल उन्होंने टुंडी और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह नुक्कड सभाएं की और लोगों को भाजपा के मोह जाल से निकलने की अपील की। सर्किट हाउस में उन्होंने सूबे की रघुवर सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि शिक्षक हो या आंगनबाड़ी सेविका सबों के साथ बर्बरता सरकार ने किया है।
आज हेमन्त सोरेन धनबाद,सिंदरी ,झरिया और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में रोड शो एवं नुक्कड़ सभाएं करेंगे और रात में जिला परिषद मैदान में जन चौपाल लगाएंगे । जन चौपाल के माध्यम से हेमन्त लोगों से सीधा संवाद करेंगे ।