यूनिट इंडिया लिमिटेड और अपना चिराग शाखा का उद्घाटन
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
यूनिट इंडिया लिमिटेड और अपना चिराग शाखा का उद्घाटन,,,,,,,!
भूली । भूली के आजाद नगर अलाहाबादी कॉप्लेक्स में ए आर के ग्रुप जीएस यूनिट इंडिया लिमिटेड और अपना चिराग शाखा का उद्घाटन किया गया। उद्धाटन समाजसेवी मो डब्लू, संचालक आफताब अली और चैनल पार्टनर मो दाऊद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया…….!
संस्था के अब्बुल बारीक ने बताया इस संस्था के द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। लघु और कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर उसी क्षेत्र में रोजगार देने का काम एआरके ग्रुप करेगी। वंही अपना चिराग एजेंसी दुकानदारों को होलसेल भाव से हर तरह की समाग्री उपलब्ध कराएगी। जिसमे रिचार्ज से लेकर मेडिकल, शॉपिंग, बिल पेमेंट, फाइनेंस, हेल्थ के परामर्श तक शामिल है………!
इसके तहसील पार्टनर आफताब अली है। इस मौके पर ममता कुमारी, खुसबू सिंह, पूजा कुमारी रजक, मोनिका कुमारी, काजल कुमारी, रश्मि खातून, मो शाहिद, मो साजिद, मो शाहनवाज, टाइगर अंजारुल, आसिफ खान आदि मौजूद थे………..!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192054