युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के बैनर तले जोड़ा फाटक में स्वच्छता अभियान चलाया गया ताकि शुद्धता के त्यौहार छठ में घाट जाने आने वाले को गंदगी का सामना ना करना पड़े
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के बैनर तले जोड़ा फाटक में स्वच्छता अभियान चलाया गया ताकि शुद्धता के त्यौहार छठ में घाट जाने आने वाले को गंदगी का सामना ना करना पड़े…….!
(धनबाद)-चांदमारी रोड से जोड़ा फाटक रोड स्थित हनुमान मंदिर तक सफाई की गई l सड़कों पर झाड़ू लगाया गया कचरे को उठाकर एक स्थान पर फेंका गया l नेतृत्व कर रहे हैं मोर्चा के संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि शुद्धता के त्यौहार छठ में गंदगी का अंबार हैं जिसको देखते हुए स्वच्छता अभियान के लिए सभी लोग सड़क पर उतर आए हैं…..!
नगर निगम पूरी तरह से सफाई करने में विफल रही है इसी को देखते हुए लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया ताकि की व्रतीयों को गंदगी से ना गुजरना पड़े। समाजसेवी संजय सिंह और लुटन सिंह ने नगर निगम के कार्य पर सवाल उठाते हुए सफाई व्यवस्था में आम लोगों को ही आगे आने की बात कही………….!
मौके पर राजू उपाध्याय जरा खन सिंह निर्भय सिन्हा शैलेंद्र यादव रंजीत सिंह ब्रजेश शर्मा चंदन सिंह दिवाकर सिंह चंदन दास टिंकू साव शशि पंडित गामा राय पिंटू यादव दुल्लू मणिराज सिंह मनोज सिंह जितेंद्र सिंह………..!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053