युवती ने युवक पर लगाया छेड़खानी व मारपीट का आरोप, सिटी एसपी और एसएसपी से मिलकर की कार्यवाही की मांग, मिला आश्वासन…!
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद।
युवती ने युवक पर लगाया छेड़खानी व मारपीट का आरोप, सिटी एसपी और एसएसपी से मिलकर की कार्यवाही की मांग, मिला आश्वासन…!
धनबाद। धनबाद के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शो रूम में काम करने वाली युवती ने अपने पड़ोसी मनईटॉड निवासी रोहित सिंह पर बार- बार छेड़खानी एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है।विरोध करने पर भाई को झूठे केस में फंसाने की बात कहते हुये उसकी शिकायत धनबाद सिटी एसपी से की है। गुरुवार को सिटी एसपी से मिलकर उसने मामले की लिखित शिकायत की और बताया कि इससे पहले भी एक माह पूर्व उसके साथ छेड़खानी एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था उसके बाद थाने से बांड भरकर आरोपी छूट गया था। पिछले दिनों जब उसका भाई आरोपी के पिता को समझाने गया था कि उसकी बहन के साथ छेड़खानी व मारपीट की घटना को अंजाम न दे तभी उसके भाई के साथ मारपीट की गई और उल्टे उसे झूठे केस में फंसा दिया गया। आज उसने सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और उसे आश्वासन मिला है कि आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत सुन ली गई है उसे लिखित आवेदन देने को कहा गया है उसके आवेदन के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।