युवक ने दवा समझकर खा ली चिड़िया मारने की दवा, स्थिति गंभीर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
युवक ने दवा समझकर खा ली चिड़िया मारने की दवा, स्थिति गंभीर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। गिरिडीह के गांडेय में एक युवक ने दवा समझकर चिड़िया मारने की दवा खा ली जिससे वह जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है। युवक का नाम दिलीप कुमार है। बताते चलें कि घटना शुक्रवार की सुबह हुई। वहीं घटना के बाद दिलीप सोरेन नामक युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में युवक का इलाज चल रहा है। वहीं युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में युवक के परिजनों ने बताया कि चिड़िया का शिकार करने के लिए वे लोग घर में चिड़िया मारने वाली दवा रखते हैं। सुबह दिलीप का पेट खराब हो गया। उसने दवा समझकर चिड़िया मारने वाली दवा खा ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया। पीएमसीएच में युवक की तबीयत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।