मेले में जुए का खेल गोविंदपुर
1 min read
k
न्यूज टुडे
धनबाद के गोविंदपुर में लगने वाले ग्रामीण मेलो में इन दिनों पुलिस के संरक्षण में जुए का खेल धरल्ले से चल रहा है ।ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह का है जहां मकर संक्रांति के अवसर पर हारिलाजोडी शंकर मठ परिसर में मेले का आयोजन होता है ।हजारों की संख्या में ग्रामीण इस मेले में पहुंचते हैं लेकिन इस मेले का सबसे दुखद पहलू यहां है कि यहां पर धड़ल्ले से जुए का खेल चलता है।और इस खेल को संरक्षण देने वाला कोई और नहीं बल्कि स्थानीय गोविन्दपुर थाना की पुलिस है।मीडिया के कैमरे में रिकार्ड हो गया पुलिस के संरक्षण में चल रहे हैं जुए का खेल और पुलिस के द्वारा की जाने वाली वसूली भी। और आपको बता दें कि इस जुए के खेल में ना सिर्फ वयस्क बल्कि नाबालिग भी अपना हाथ आजमाते हुए नजर आएंगे जुआ खेलने वालों ने भी नाबालिक दिख जाएंगे!
हांलाकि भारत में जुआ खेलना सामाजिक बुराई मानी जाती है और सरकार ने भी इस पर पाबंदी लगा रखी है ऐसे में धनबाद पुलिस को एक कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि इस मेले में जुआ खेलने आए युवक जुए के गिरफ्त से बच सके और जुआ खिलाने वालों को भी फटकार लगे।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप के आस पास के खबरो से आप को आगे।आप हमें ईमेल भी कर सकते है&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053