मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के दूसरे चरण की राशि किसानों को वितरण आयोजन
1 min read
(धनबाद)
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के दूसरे चरण की राशि किसानों को वितरण आयोजन…..।
धनबाद:/मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के दूसरे चरण की राशि किसानों को वितरण के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन धनबाद के विवाह मंडप में हुआ । सांसद पशुपति नाथ सिंह,विधायक फूलचंद मंडल ,राज सिन्हा,उपायुक्त अमित कुमार कृषि उपनिदेशक संजय कुमार समेत तमाम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए किसानों ने भी शिरकत किया। ये वही किसान थे जो कृषि कार्य के लिए पहले महाजनों सरीन करते थे और कर्ज के बोझ तले दब कर रह जाते थे।मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की किसानों के हित में लागू की गई इस कल्याणकारी योजना से सालाना किसानों को न्यूनतम 11000 और अधिकतम ₹31000 का लाभ मिल रहा है।डबल इंजन की सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है ।जबकि उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि आज किसानों को दूसरी किस्त की राशि दी गई है धनबाद के 108000 से अधिक किसानों को इसका लाभ मिला है और भी वैसे किसान जो अब तक इस योजना से नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें भी जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।वहीं विधायक राज्य सिन्हा और जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने भी झारखंड के रघुवर सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत
किसानों को दी जा रही कृषि सहायता राशि के लिए सरकार को साधुवाद दिया और कहा कि रघुवर दास की सरकार ही किसानों के दुख दर्द को भलीभांति समझती है इसलिए इस योजना को पूरी ईमानदारी से लागू की गई है पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहे हैं कोई बिचौलिया इसका फायदा नही उठा सकता।NEWSTODAYJHARKHAND.COM