माइनॉरिटी एकता मंच ने सौंपा जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन
1 min read
(धनबाद)
माइनॉरिटी एकता मंच ने सौंपा जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन….!
धनबाद:-/मॉब लीचिंग के खिलाफ शांति मार्च के दौरान गोविंदपुर में घटी घटना के बाद महाधरना का इजाजत नही मिलने से नाराज माइनॉरिटी एकता मंच के सदस्यों ने आज काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। उसके बाद 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के SDM राज महेश्वरम और ADM विधि व्यवस्था को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सूबे में मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कड़े कानून बनाने एवं कई मुद्दों पर सरकार को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग राज्यपाल से की गई।
एकता मंच के राशिद रजा ने कहा कि आज के महा धरना को अनुमति नहीं देकर रघुवर सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट करने का अधिकार सबको है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM