माँ , बेटी ने किया आत्महत्या , जांच में पहुचे DSP , पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
NEWSTODAYJ धनबाद जिले के झरिया बनियाहीर हनुमानगढ़ी के रहने वाले मंजूर आलम कि पत्नी तमन्ना प्रवीण और 10 वर्षीय बेटी मुस्कान ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी स्थानीय लोगों का कहना था कि इस परिवार के लोगों सें कभी किसी का विवाद नही था इतना बड़ा कदम क्यू उठाया ये सोचने वाली बात हैं घटना के समय पति मंजूर आलम मुस्कान का रिजेल्ट लाने के लिए बनियाहीर विवेकानंद स्कूल गए थे .
ये भी पढ़े…
रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में चुनावी सरगर्मी तेज…
लोगों ने फोन पर घटना कि जानकारी दिया वहीं घटना कि जानकारी झरिया पुलिस को दी घटना अस्थल पर पोहचे सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा और झरिया पुलिस जाँच मे जुटी सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा ये घटना काफी दुखत हैं जाँच किया जा रहा हैं फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा फिलहाल जाँच हो रही हैं परिजनों सें पूछ ताछ किया जा रहा हैं।