Crime news:महेशपुर के घाटचोरा में 21 वर्षिय युवक का शव लटकते हुए मिला इलाके में सनसनी…
1 min read
Crime news महेशपुर के घाटचोरा में 21 वर्षिय युवक का शव लटकते हुए मिला इलाके में सनसनी…
NEWSTODAYJHARKHAND: पाकुड :जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के घाटचोरा गांव से 2 किलोमीटर दूर बहियार में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद किया गया । जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम धान के खेत की रखवाली करने गये लोगों ने सबसे पहले शव को फंदे से लटकते हुए देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी परिजन को दी गयी, तत्पश्चात इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गयी।
किल्क कर यह भी पढ़े।
Suicide : पुलिस की लापरवाही के कारण आत्महत्या , थाना प्रभारी मामले का नही लिए थे संज्ञान…
सुचना मिलते ही महेशपुर थाना के स0अ0नि0 सौकद अली पुलिस बल के साथ घाटचोरा पहुंचे जहां खेतो से होते हुए पुलिस घटना स्थल तक पहुंची । पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है. युवक की पहचान घाटचोरा गांव के 21 वर्षीय गुईरा बास्की के रूप में हुई है । मृतक के हाथ में चोट के भी निशान देखने को मिले है। वही मृतक का पैर जमीन को छूती हुई नजर आ रही है । परिजनों की माने तो युवक का किसी से कोई दुश्मनी नही था । और घर पर भी कोई विवाद भी नही हुआ था जिससे वह आत्महत्या कर लें । हालांकि परिजनों का कहना है कि वह शराब की सेवन करता था और अधिकांश समय घर से बाहर रहता था । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी मां ने दूसरी शादी की है वह अपनी मां और सौतेले पिता के साथ रहता था ।