महिला सब्जी विक्रेता से सब्जी लेकर पैसा नही देंने से रंगदारी मांगने का आरोप लगाते आक्रोश व्याप्त किया महिला…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित फुटफाट सब्जी विक्रेताओं से सब्जी ले लेना पैसा नहीं देना और रंगदारी की मांगने के खिलाफ सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश है ,वहीं फुटपाथ सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि हम लोग नुनूडीह सड़क के किनारे सब्जी लगाया करते हैं,
यह भी पढ़े…
धनबाद : JMM जिलाध्यक्ष ने BCCL प्रबन्धन को दी चेतावनी साथ मे विधायक ढुलू महतो को भी खरी खोटी सुनाई …
जहां पर अभिषेक गुप्ता और उसके पिता के द्वारा सब्जी उठा लेना और पैसा मांगने पर मारपीट करना सब्जी को उठा के फेंक देना यह प्रतिदिन की कहानी हो गई है, वही फूट-फूट सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि हम लोग गैरमजरूआ जमीन पर सब्जी लगाते हैं ,हम लोग को बेवजह तंग किया करता है , वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी पुलिस मौके पहुंची और छानबीन कर रही है। इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने बच रही हैं।