महिलाओं ने जबरन CAA के खिलफ प्रदर्शन और धरने पर भेजनें का लगाया आरोप -अलीगढ़
1 min read
महिलाओं ने जबरन CAA के खिलफ प्रदर्शन और धरने पर भेजनें का लगाया आरोप -अलीगढ़
NEWS TODAY- अलीगढ़ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की यहां महिलाओं को डरा-धमकाकर जबरिया सीएए प्रदर्शन में भेजा जाता था। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है
ये भी पढ़े-हमारी धरती पर पैदा नहीं हुआ कोरोना वायरस-चीन
इन महिलाओं का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उनको डरा-धमकाकर जबरदस्ती सीएए के प्रदर्शन में शामिल होने पर मजबूर किया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करवाया। ये महिलाएं खुद पुलिस के पास पहुंची, जिसके बाद उनकी फरियाद पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एक महिला ने बताया कि लोग उनसे धरने पर जाने और नारे लगाने के लिए कहते हैं. जब हमने उनसे कहा कि हम नहीं जाएंगे तो वो हमारे घर पर ही मारपीट करने लगे। एक अन्य प्रदर्शकारी महिला ने कहा कि जब मैंने उनसे प्रदर्शन में जाने से मना किया तो उन्होंने मेरे पति को मारा. साथ ही उन्होंने मेरे बच्चों के साथ भी मारपीट की।
अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों ने महिलाओं को प्रदर्शन में जाने के लिए मजबूर किया. हम मामले की जांच कर रहे हैं. जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।