महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ले सकते हैं बड़ा फैसला…..
1 min read
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ले सकते हैं बड़ा फैसला…..
NEWSTODAYJ_महाराष्ट्र सरकार के राज्य कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों के अनुसार, प्रदेश में अगस्त के मध्य में कोरोना के तीसरे लहर (third wave of corona) की संभावना है और इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने तैयारी कर ली है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि टीकाकरण को तेज कर इसके असर को कम किया जा सकता है. वहीं राज्य में कुछ कड़े प्रतिबंध भी लगाने होंगे तो लगाये जायेंगे.
यह भी पढ़ें…CORONA UPDATE: करीब 40 लाख लोगों ने कोरोना के कारण गवाइं अपनी जान,शीर्ष 5 देशों में भारत भी शामिल
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर बुधवार को एक बैठक बुलाई. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया था कि राज्य में तीसरे लहर के समय संक्रमण के मामले दोगुना हो सकते हैं. ऐसे में एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख तक जा सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 से 18 सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है.