महँगी लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की एक और ड्रीम कार बनकर तैयार…
1 min read
NEWSTODAYJ रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भले ही चुनाव हार गए हो और आज सीएम की कुर्सी में काबिज ना हो, मगर उनके खर्चो के चर्चे आज फिर हर जगह सुनाई देने लगे है, अपने शासन काल में करोडो की गाड़ियों मे सवारी करने का शौक रखने वाले यह दिग्गज नेता रघुवर दास की एक और ड्रीम कार बनकर तैयार हो गयी है,
यह भी पढ़े…
धनबाद : झारखंड वनाचल आंदोलनकारी मोर्चा ने सीएम रिलीफ फंड में दिया 55,555 का डिमांड ड्राफ्ट…
दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक ‘बेंटले’ ने झारखंड सरकार को ईमेल भेजकर जानकारी दी है की वर्ष 2018 में रघुवर दास ने अपने पसंद की डिज़ाइन देकर कार बनाने का आर्डर दिया था, जो लगभग बनकर तैयार है, कार बनवाने से पहले कंपनी को झारखंड की तत्कालीन रघुवर सरकार की ओर से 40 लाख रुपये का एडवांस भुगतान किया गया था,
यह भी पढ़े…
विवाहिता का शव फंदे से झूलता बरामद , दहेज के लिए परेशान करने का लगाया आरोप परिजन…
इस चमचमाती लग्जरी कार की कीमत चार करोड़ रुपये है, कंपनी इसकी डिलीवरी सितंबर तक करना चाहती है, मगर सरकार बदलने के बाद सत्ता में आयी हेमंत सरकार को अब जाकर इसकी जानकारी मिली, जब कंपनी ने कार डिलीवर करने के लिए बकाये पेमेंट की डिमांड की है।