मधुबनी, कस्टम ऑफीसर शराब तस्करी पुलिस हिरासत में
1 min read
न्यूज टुडे झारखंड बिहार
मधुबनी.
आलोक कुमार।
कस्टम ऑफीसर शराब तस्करी
बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी शराब की तस्करी जोरों से चल रही है और शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं ! इसी कड़ी में आज नेपाल से एक बोलेरो गाड़ी में भर कर तस्करी के लिये ले जा रहा था ! इसमें कस्टम विभाग के एक अधिकारी और थाना की चौकीदार संलिप्त था ! शराब की तस्करी का बढ़ावा एक कस्टम ऑफीसर के द्वारा किया जा रहा था ! राज्य के सारे जिलों में भेजा जाता था !
मधुबनी जिले के साहरघाट थाना में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई ! गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले लोगों का पर्दाफाश किया है ! यह शराब तस्करी का खेल कस्टम ऑफीसर और स्थानीय चौकीदार की मिली भगत से खेला जा रहा था ! कई वर्षों से यह शराब की तस्करी का खेल खेला जा रहा था ! उसमें कस्टम ऑफीसर और चौकीदार एक बोलेरो में लाद कर नेपाल से ला रहा था कि साहरघाट थाना की पुलिस ने छापेमारी करके यह खुलासा किया है ! वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रेस वार्ता करके मीडिया को बताया कि ये लोग काफी दिनों से शराब की तस्करी करता था !
newstodayjharkhand.com