मंदिर परिसर में आयोजित श्रीरामचरित मानस प्रवचन
1 min read
(बोकारो)
मंदिर परिसर में आयोजित श्रीरामचरित मानस प्रवचन….!
बोकारो:-पेटरवार प्रखंड के पिछरी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित श्रीरामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ के प्रथम दिन मंगलवार को गिरिडीह से पधारे ब्यास अमित पाठक वाचस्पति,उनके सहयोगी बलदेव शरण,महेंद्र शरण,अभिषेक शरण,कपिलदेव शरण आदि के सानिध्य में मानस पारायण पाठ विधिवत शुभारंभ किया गया। मानस समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा द्वारा पाठ प्रारम्भ के पूर्व ब्यास,उनके सहयोगीयों को सम्मानित किया गया।श्रोता दीर्घा में तीन दर्जन महिला,पुरुष साधक विराजमान थे,जो मानस पाठ को दुहरा रहे थे।रात्रि प्रवचन के क्रम में चित्रकूटधाम से पधारीं मानस माधुरी राजकुमारी एवं मिर्जापुर,यूपी से पधारे मानस मर्मज्ञ द्वारिकाधीश शास्त्री में भगवन शिव-पार्वती विवाह प्रसंग की ब्याख्यान कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM