भोजन का आस लगाए बैठे रिक्शा चालकों ,मजदूरों, जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन अपने हाथों से वितरित किया बंगाली वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
NEWSTODAYJ धनबाद : रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल में भारतीय एकता शेर सेना के भोजन वितरण कैंप में अतिथि के तौर पर उपस्थित बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यगण एवं भाजपा नेता ने वहां पहुंचकर दोपहर के भोजन का आस लगाए बैठे रिक्शा चालकों ,मजदूरों, जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन अपने हाथों से वितरित किया। बंगाली वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने जमकर भारतीय एकता शेर सेना के प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़े…
लॉकडाउन में ही गठित हुई भारतीय एकता शेर सेना के विकट परिस्थितियों में अब तक 57 दिनों से अपना दैनिक जीवन कार्य, काम धाम छोड़कर जरूरतमंदों को भोजन कराने में लगे हैं ।बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के प्रणव कुमार देव ने कहा भारतीय एकता शेर सेना के बारे में काफी तारीफ सुन रहा था और इनके सेवा कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहा था। आज इनके कैंप में आकर जरूरतमंदों को भोजन परोस कर बहुत धन्यमान महसूस कर रहे हैं। यहां सबसे अच्छी बात लगी इनकी सुदृढ़ भोजन व्यवस्था, तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करके एवं करवा कर भोजन वितरण करने का यह एक बहुत अच्छा संदेश कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर जरूरतमंदों को हर दिन दे रहे हैं। और भविष्य में इनकी सेवा की जिम्मेदारी इसी तरह और बढ़ जाती है और जरूरतमंदों की आशा भरी निगाहें इस संस्था पर टिकी रहेगी और आशा है।
यह भी पढ़े…
कि गरीबों ,जरूरतमंदों को अन्य कार्यक्रमों के तहत सेवा करते रहेंगे ।इनसे आग्रह करता हूं कि और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़कर संगठन का विस्तार करें। और हम लोग सब मिलकर देश, समाज और गरीबों के लिए सेवा कार्य का बीड़ा अपनी जिम्मेदारी समझकर उठाएं। हम सब मिलकर राष्ट्रसेवा के लिए यथासंभव प्रयास उठाएं। उन्होंने भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक रंजन गुप्ता की उनके नेतृत्व में किए गए सेवाकार्य के लिए प्रशंसा एवं सराहना की। भोजन वितरण कैंप में आज भाजपा नेता एल टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने भी शिरकत की और गरीबों, मजदूरों को बैठा कर अपने हाथों से भरपेट भोजन करवाया। धर्मजीत सिंह ने कहा भारतीय एकता शेर सेना विगत दो महीनों से जरूरतमंदों को भोजन कराती आ रही है।
यह भी पढ़े…
एक साल से पति से जुदा महिला ने आज फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली…
और यह मानव सेवाकार्य उन्होंने तब शुरू किया था जब लॉकडाउन में जरूरतमंद भूख से बिलख रहे थे रंजन गुप्ता ने इसे देख तुरंत अपने कुछ साथियों को लेकर भारतीय एकता शेर सेना के बैनर तले यथासंभव भोजन वितरण करना शुरू किया। जो आज तक जारी है मैं इनके मानव सेवाकार्यों को हृदय से सराहना करता हूं। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहा और शहर का हृदयस्थल रणधीर वर्मा चौक पर गरीबों, जरूरतमंदों, रिक्शाचालकों ,बाहर से आने जाने वाले प्रवासियों, मजदूरों को पूछ पूछ कर भोजन करवा कर मानवता का मिसाल पेश किया है जो एक बहुत बड़ी सोच का परिचायक है। ईश्वर इनको और सुबुद्धि और शक्ति दे ताकि भविष्य के विकेट परिस्थितियों में गरीबों, जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा इसी तरह भविष्य में करते रहें। मैं भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक रंजन गुप्ता और सारे सदस्यों को पुनः हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय एकता शेर सेना के प्रशंसनीय सेवाकार्य का नेतृत्व कर रहे संस्थापक रंजन गुप्ता ने टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नेता धर्मजीत सिंह और बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया ।आज के दोपहर भोजन वितरण में मृत्युंजय चौरसिया, रविंद्र सिंह, श्याम महतो ,अतनु चक्रवर्ती समेत सभी सदस्य सक्रिय थे।