भू माफिया के आतंक से परेशान वासेपुर की महिला ने लगाई SPसे गुहार जाने पूरा मामला
1 min read
(धनबाद)
भू माफिया के आतंक से परेशान वासेपुर की महिला ने लगाई SPसे गुहार जाने पूरा मामला….!
वासेपुर:- दिनों भू माफिया का आतंक इतना बढ़ गया है कि वासेपुर की एक महिला काफी खौफ में है वही आपको बताते चलें खौफ के साए में जी रहे वासेपुर की महिला ने आज धनबाद के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे से अपनी जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाई है गौरतलब है कि धनबाद के वासेपुर की रहने वाली रुखसार परवीन पिछले दिनो अपने घर में हुई आगजनी की घटना के बाद बैंक मोड़ थाने मैं मामला दर्ज कराया था मगर आज इतने दिन बीत जाने के बावजूद बैंक मोड़ थाने द्वारा किसी भी किस्म का आरोपी पर करवाई नहीं किए जाने को लेकर धनबाद के सिटी एसपी से शिकायत की है सिटी एसपी को शिकायत मिलने के बाद एसपी साहब ने मामले की जानकारी को लेकर इस पर जल्द से जल्द अनुसंधान कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
वही बता दें कि वासेपुर की रहने वाली रुखसार परवीन और उसका पूरा परिवार इन दिनों अपने पड़ोस में रहने वाले एक भू माफिया के आतंक के साए में जीने को मजबूर है वही रुखसार बताती है कि आरोपी द्वारा परिवार में दहशत कायम करने के लिए बीते 3 फरवरी को उनके घर में आग लगा दी गई थी जिसके बाद पीड़िता द्वारा बैंक मोड़ थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को 25 फरवरी को गिरफ्तार कर थाने ले आई थी मगर उक्त आरोपी पर करवाई ना करते हुए थाने से ही छोड़ दिया गया था जिसके बाद से पीड़िता ने इस मामले की जानकारी डीएसपी लॉन आर्डर मुकेश कुमार को दी मगर आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसको लेकर पीड़िता काफी डरी हुई है और न्याय की आस में पीड़िता ने धनबाद के सिटी एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।