भूली,में पेवर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास
1 min read
धनबाद।
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053……..
भूली,में पेवर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास……..
भुली । भुली न्यू मार्केट सी ब्लॉक में मंदिर , मस्ज़िद ,और मार्केट कॉम्पलेक्स आदि स्थानों पर पेवर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास एसडीओ जितेंदर कुमार, जेई गिरधारी मंडल, पार्षद मौषमी कुमारी ने संयुक्त रूपसे नारियल फोड़ कर किया।
एसडीओ जितेंदर कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत धार्मिक स्थल, और सड़क के किनारे के स्थल को गंदगी मुक्त करने के लिए नगर निगम पेवर ब्लॉक बिछाने का काम कर रही है।
39 लाख की लागत से यह कार्य किया जाना है,,,,,,
जिससे धार्मिक स्थल, सड़क का किनारा गंदगी मुक्त रहेगा,मौष्मी कुमारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर धूल मिट्टी से काफी गंदगी रहती थी, सड़क का किनारा भी बारिश में चलने योग्य नही रहता था, जिसकी अक्सर लोग शिकायत करते थे इस योजना से धार्मिक स्थलों की सुंदरता भी बढ़ी है,,,
और गंदगी मुक्त भी हुई है, इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, मार्केट अध्यक्ष अशोक गुप्ता, उप सचिव रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष मोहन झा , एसबीआई बैंक के सहायक प्रबंधक मोहन त्रिवेदी, वार्ड सदस्य माइकल ब्लास्टिंग उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053