भीषण सड़क दुर्घटना शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल
1 min read
धनबाद।
भीषण सड़क दुर्घटना शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल……..
धनबाद में भीषण सड़क दुर्घटना शादी समारोह से लौट रहे Scorpio दुर्घटनाग्रस्त……..
धनबाद-धनबाद में मंगलवार की सुबह अमंगल से हुई। जहां तोपचांची थाना क्षेत्र में NH 2 पर पुल से एक स्कार्पियो गिर गई। जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर है।
घटना के संबंध में आपको बता दें कि औरंगाबाद में शादी समारोह से लौट रहे कुछ लोग बोकारो के गुजराती मोहल्ला जा रहे थे।स्कॉर्पियो ड्राइवर ने जरूरत से अधिक शराब पी रखी थी।बीच रास्ते में भी उसने गाड़ी रोककर शराब पी।
जिसका गाड़ी में सवार लोग विरोध भी कर रहे थे ।परंतु ड्राइवर किसी का सुनने का नाम नहीं ले रहा था। तोपचांची थाना क्षेत्र में पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई गई।
गनीमत यह रही कि गाड़ी उसे ऊपर फस कर रह गई अगर गाड़ी नीचे गिर जाती तो घटना और भी भयावह होती। इस दुर्घटना में 2 महिला एक पुरुष समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
जिसमें स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी शामिल है। वही 4 लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। जिसमें एक महिला और एक पुरुष है। स्कॉर्पियो में कुल ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे। सभी को हल्की फुल्की चोटें आई है। घायलों का इलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे .newstodayjharkhand.com watsaap9386192053